जालोर.जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए. बैठक में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में उद्योगों के विकास के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए औद्योगिक विकास की कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति के प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे राजस्व आय की प्राप्ति के साथ जिले वासियों को रोजगार उपलब्ध हो सकें.
उन्होंने कहा कि जिले में लघु एवं कुटीर उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग सहित विभिन्न उद्योगों की इकाइयों को स्थापित करने एवं उनके विकास के लिए विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उद्योग प्रयोजन के लिए नियमानुसार शीघ्र विद्युत कनेक्शन दिए जाने के लिए निर्देशित किया.