जालोर.जिले में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया.
पंचायत चुनाव को लेकर जालोर कलेक्टर का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता गुरुवार शाम को सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में मतदान के लिये तैयार किये जाने वाले मतदान बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
पढ़ें- दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
इस दौरान पंचायत में मौजूद कार्मिकों को मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके के साथ ही कोविड 19 के तहत जारी एडवाइजरी की पालना के साथ सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए. इसके बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति थलवाड़ का भी निरीक्षण किया.
थलवाड़ में निरीक्षण के बाद कलेक्टर गुप्ता सायला पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया और विभागीय प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली.
बैठक में उपखंड अधिकारी सायला सीमा तिवाडी, तहसीलदार मादाराम, बीडीओ आवडदान, बीसीएमओ रघुनंदन बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक भी उपस्थित थे.