राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कार्मिकों को दिए आवश्यक निर्देश - Corona Vaccination in Jalore

जालोर में कोरोना को लेकर युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने विभिन्न जगहों पर हो रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

Corona Vaccination in Jalore, Jalore collector inspected
कोविड-19 के टीकाकरण केंद्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 18, 2021, 10:08 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वैक्सिनेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. जिले के सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण की व्यवस्था जांचने के लिए जिला कलेक्टर खुद कई ग्राम पंचायतों के राजकीय अस्पतालों में घूम कर मोनिटरिंग कर रहे है. गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवत ग्राम पंचायत और मादलपुरा राउप्रावि स्कूल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर गुप्ता ने रेवत पंचायत समिति में एनएफएसए लाभार्थियों में आधार सीडिंग, ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेंशन के शेष लाभार्थियों की पहचान एवं आवेदन की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की स्थिति, पेयजल की स्थिति एवं वर्तमान में कोरोना टीकाकरण की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं अभियान को विशेष संबल प्रदान करने के सम्बन्ध में विशेष निर्देश प्रदान किये.

पढ़ें-बंदूक की नोक पर दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, 17 दिन तक पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज

जिला कलेक्टर ने मादलपुरा के राउप्रावि में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन कर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीषा परमार से कोविन एप के बारे में जानकारी ली एवं टीकाकरण के लाभार्थीयों से उनके मोबाइल पर टीकाकरण के बाद आने वाले मैसेज के बारे में जानकारी ली. गुप्ता ने अधिक से अधिक पात्र लोगों को टीकाकरण स्थल पर लाने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details