जालोर.जिले में कोरोना वैक्सिनेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. जिले के सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण की व्यवस्था जांचने के लिए जिला कलेक्टर खुद कई ग्राम पंचायतों के राजकीय अस्पतालों में घूम कर मोनिटरिंग कर रहे है. गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रेवत ग्राम पंचायत और मादलपुरा राउप्रावि स्कूल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने रेवत पंचायत समिति में एनएफएसए लाभार्थियों में आधार सीडिंग, ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेंशन के शेष लाभार्थियों की पहचान एवं आवेदन की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की स्थिति, पेयजल की स्थिति एवं वर्तमान में कोरोना टीकाकरण की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं अभियान को विशेष संबल प्रदान करने के सम्बन्ध में विशेष निर्देश प्रदान किये.