जालोर.जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को होगा. यहां पंचायत समिति रानीवाड़ा और जसवंतपुरा में चुनाव होने हैं. मतदान के लिये नियुक्त सहायक मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में हुआ. प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मतदानकर्मी एवं चुनाव अधिकारी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न कराएं. मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, खुद भी मास्क लगाएं और मतदाताओं को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. चुनाव में मतदान प्रक्रियाओं के साथ-साथ सभी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति भी सावधानी बरतें.
पढ़ें-जालोरः किशना राम विश्नोई ने ली कांग्रेसियों की बैठक, कहा- सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड से टिकट के लिए करें आवेदन
जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के साथ ही कोरोना महामारी के लिये जारी एडवाईजरी का पूर्णतः पालन करें. कानून और शांति व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाये रखते हुए कार्य करें. माॅक पोल करने के बाद उसे क्लीयर अवश्य करें. मतदान के दिन मतदान स्थल से 200 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार एवं अन्य गतिविधियां नहीं हों इसका भी ध्यान रखें.
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एल. गोयल ने निर्वाचन के लिये नियुक्त मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों से पूर्ण निष्ठा एवं समन्वय के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने की बात कही. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह ने कानून व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशिक्षण के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सुथार ने चुनाव प्रक्रिया से सम्बंधित नियमों एवं निर्धारित प्रपत्रों की पूर्ति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
पढ़ें-जालोरः कांग्रेस को झटका, भील समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन
प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी मोहन लाल परिहार ने मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी (प्रथम) को चुनाव से सम्बंधित कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जगदीश रामावत, रमेश कुमार राव और कैलाश परिहार द्वारा बारी-बारी से मतदान अधिकारियों को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में तृतीय चरण के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक डाॅ. एस. सरथ बाबु, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी शेैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण माॅनिटरिंग प्रभारी आनन्द सुथार और चुनाव प्रक्रिया से जुडे़ अन्य अधिकारी और कार्मिक भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण के बाद तृतीय चरण के तहत पंचायत समिति क्षेत्र रानीवाड़ा एवं जसवंतपुरा में मतदान तिथि एक दिसम्बर के लिये मतदान दल अपने अपने गंतव्य स्थानों के लिये आवश्यक सामग्री लेकर रवाना हुए.