जालोर.राज्य सरकार ने आम जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए मनरेगा में 'अपना खेत अपना काम' योजना शुरू की है. जिसके अंतर्गत कार्य स्वीकृत करने के लिए जालोर जिले के 275 ग्राम पंचायतों के 817 गांवों में 22 से 29 जून तक शिविर लगाकर किसानों से आवेदन लिए गए थे. अब उन आवेदनों को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, वे मनरेगा योजनान्तर्गत जिले में चलाये गए अपना काम-अपना खेत अभियान के दौरान प्राप्त प्रस्तावों को प्राथमिकता से भिजवायें. जिससे उनकी स्वीकृतियां जारी करने की कार्रवाई की जा सके.
कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि, प्राप्त प्रस्तावों में से चयनित प्रस्ताव सोमवार तक प्राथमिकता के साथ भिजवाएं. 5-5 फार्म पोंड के प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.साथ ही कलेक्टर ने गंभीरता से टीम वर्क के रूप में काम कर जिले की प्रगति को उच्च स्तर पर लाने और मनरेगा में चल रहे सभी पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये पढ़ें:चूरूः परीक्षा रद्द करवाने को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने दिया PM मोदी के नाम ज्ञापन
उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास के तहत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करवाने, श्रमिकों के 'एक गांव-चार काम' के प्रस्ताव भी समय पर भिजवाने की बात कही. साथ ही बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण में व्यक्तिगत परिवारों के अपूर्ण शौचालयों को समय पर पूर्ण करवाने और उनका बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान संपर्क प्रकरणों का प्रत्येक दिन समय सीमा में निस्तारण करने को कहा है.
वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने सभी विकास अधिकारियों से कहा है कि, जिले में वर्तमान में मनरेगा कार्यो पर 1.46 लाख श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है. इस कोरोना के संकटकाल में यह योजना जीवनदायिनी बन गरीब परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है. उन्होंने आवंटित लक्ष्यों के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
ये पढ़ें:जयपुर: बिना मास्क गाड़ी चला रहे चालकों पर पुलिस हुई सख्त, काटे चालान
साथ ही कहा कि, मनरेगा कार्याें पर अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन कर उनकी औसत मजदूरी में बढ़ोतरी करें. शिक्षित महिला मेट्स को कार्यस्थल पर प्राथमिकता के साथ रोटेशन अनुसार मेट लगाकर लापरवाह मेट्स को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश प्रदान किए. गए. मनरेगा कार्यो पर स्थाई सूचना बोर्ड लगवाने और आवश्यक सूचना के साथ कार्यस्थल पर सुविधाओं के संबंध में निरीक्षण करने और मनरेगा समायोजन भिजवाने के निर्देश भी दिए.