राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 8, 2020, 10:39 PM IST

ETV Bharat / state

जालोर कलेक्टर ने लोगों से की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

जालोर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ में चेतावनी भी दी गई है कि नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी.

जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जालोर कलेक्टर की अपील,Jalore Collector Appeal, Jalore Collector Himanshu Gupta
कलेक्टर ने की अपील

जालोर.जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले लगतार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के नए मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम जनता से राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 प्रोटोकाॅल एडवाइजरी के नियमों की पालना करने की अपील की है.

कलेक्टर ने की अपील

बता दें कि जिला कलेक्टर ने अपने अपील में सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों से दूरी बनाए रखने की बात कही है. गुप्ता ने कहा कि श्रावण मास हिन्दू मान्यता के अनुसार श्रेष्ठ महीना होता है. जिसके कारण भगवान के मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ रहती है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए मंदिर जाने से बचने और अपने घरों में ही पूजा अर्चना करने और भीड़-भाड़ इलाकों से दूर रहने की सलाह भी दी है.

ये पढ़ें:राजस्थान बोर्ड रिजल्टः 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी, राज्य में सातवें नंबर पर रहा जालोर

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. परिवार में किसी की मृत्यु होने पर सामाजिक रीति-रिवाजों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल गाइडलाइनों के अनुरूप मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और स्वच्छता रखने की अपील की है. इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि कोरोना के बचाव नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

सामाजिक समारोह से फैला कोरोना

जिले के आहोर उपखंड के चांदराई गांव में कुछ दिन पहले सामाजिक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसके बाद रैंडम सैम्पलिंग के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, संक्रमित मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए. जिसमें एक साथ 24 पॉजिटिव मिले. इस घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से लोगों से सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने और कोविड 19 गाइडलाइनों की पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details