रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक हर कोई हर संभव प्रयास कर रहा है. शुक्रवार को कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने रानीवाड़ा और जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. कलेक्टर ने जसवन्तपुरा उपखण्ड मुख्यालय पर प्रशासनिक, चिकित्सा और पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली. उसके बाद उन्होनें ग्राम पंचायत कोर समिति पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने और बाहर से आए व्यक्तियों के लिए की गई होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि, लॉकडाउन के संबंध में भविष्य की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सरकार के निर्देशों का पालन किया जाए. अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन की व्यवस्थाएं अभी से ही सुनिश्चित कर लें. पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने थानाधिकारियों को निर्देश दिये कि, वो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट और एन-95 मास्क पहनकर रखें, ताकि वो संक्रमण से सुरक्षित रहें.