भीनमाल (जालोर).सूर्य अर्चना आश्रम में श्री 1008 माधवदास महाराज की सप्तम पुण्यतिथि को लेकर रविवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को सूर्य अर्चना आश्रम में सवेरे शोभायात्रा शुरू होकर पंचायत समिति, माघ कॉलोनी, माघ चौक, नगर पालिका होते हुए पिपली चौक से महाविर सर्कल से पुनः मंदिर परिसर पहुंची. माधव दास महाराज की पुण्यतिथि को लेकर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर चंपालाल शर्मा, जोगराज शर्मा, ललित शर्मा, गोपाल शर्मा, कमल शर्मा, प्रकाश शर्मा, महेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, हनुमान शर्मा, विजय राज शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, गौरव शर्मा, राजा शर्मा, नितिन शर्मा, अधिवक्ता नीरज शर्मा, विकेश शर्मा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे.