जालोर.प्रदेश में भाजपा के संगठन चुनावों की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, जिसके तहत जिले में प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 17 और जिलाध्यक्ष के लिए 16 नामांकन हुए है. जिसमें से 2 नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे है. इनमें वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत और भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले श्रवण सिंह राव का नाम है. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है.
इस लिए रविन्द्र सिंह का दावा है सबसे मजबूत
अध्यक्ष पद के लिए आगे आए नाम रविन्द्र सिंह, राजपूत समाज से आते हैं और उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष बने करीबन साढ़े चार साल हुए है. इनके कार्यकाल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए, इन दोनों चुनावों में बालावत ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी को परिणाम दिया है.
ये भी पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी
विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा के विपक्ष का माहौल होने के बावजूद जालोर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई, जबकि सांचोर में भाजपा के जीवाराम चौधरी के बागी होने के कारण यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. उसके बाद लोकसभा चुनावों में भी जालोर सिरोही से भाजपा के देवजी पटेल जीते. जिसमें जिले में देवजी पटेल कांग्रेस के रतन देवासी से आगे रहे, ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनावों में भाजपा का आलाकमान बालावत को वापस जालोर भाजपा की कमान सौंप सकता है.