जालोर.भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सम्बोधित करते हुए एससी वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बजट में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एससी के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना शुरू की गई है.
प्रेस वार्ता में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि केन्द्र में 2014 से पूर्व यूपीए सरकार की ओर से लगभग 1100 करोड़ की सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसको मोदी सरकार ने अभी तक 3520 करोड़ तथा आगामी सत्र से 6 हजार करोड़ सालाना के रूप में बढ़ोतरी के साथ एससी छात्रों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से एससी वर्ग को आगे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रवृत्ति दी जाती है, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी छात्रवृति रोकी जा रही है.