राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: निकाय चुनावों में अब नए नेताओं के भरोसे है भाजपा और कांग्रेस, दोनों बड़ी पार्टियों ने दिग्गज नेताओं को किया किनारे

जालोर नगर परिषद के चुनावों में इस बार भाजपा और कांग्रेस ने बड़े नेताओं को दरकिनार कर युवाओं पर भरोसा जताया है. साथ ही कांग्रेस ने 7 और भाजपा ने 3 अल्पसंख्यक समुदाय को टिकट दिया है. वहीं इस बार सभापति की सीट आरक्षित होने के कारण नए और युवा चेहरे को सभापति बनने का मौका मिलेगा.

jalore news, जालोर नगर निकाय चुनाव, जालोर समाचार, कांग्रेस और भाजपा के युवा नेता, जालोर निकाय चुनाव में टिकट

By

Published : Nov 11, 2019, 7:03 AM IST

जालोर. नगर निकाय चुनाव में इस बार काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. जालोर नगर परिषद के चालीस वार्डों के लिए इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां नामांकन करने के अंतिम समय तक सूची जारी नहीं कर सकी, लेकिन संभावित प्रत्याशियों से नामांकन भरवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात को सूची जारी की गई, जिसमें ज्यादातर नामांकन कर चुके उम्मीदवारों के नाम थे. साथ ही कुछ ऐसे नामों को शमिल नहीं किया गया. जिन्होंने टिकट मिलने की उम्मीद में नामांकन किया. लेकिन टिकट सूची में उनका नाम नहीं आया.

जालोर नगर परिषद के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने युवा और नए चहरे पर भरोसा जताया

जिसके बाद कई दावेदारों के चेहरे निराशा से भर गए. वहीं सबसे ज्यादा दिग्गज नेताओं की हालत खराब नजर आई. बताया जा रहा है कि एक भी बड़े नेता या उनके परिवार वाले को दोनों ही बड़ी पार्टियों ने इस बार टिकट नहीं दिया. ऐसे में अब दिग्गज नेताओं को किनारे करके पार्टियां नगर परिषद में सत्ता बनाने की कोशिश में है, लेकिन भितरघात का भी डर बना हुआ है. हालांकि नए युवा नेताओं और पार्टी आलाकमान की ओर से दिग्गज नेताओं को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है, कि दिग्गज नेता किस भूमिका में रहेंगे.

कांग्रेस ने इन नेताओं को किया किनारे

इस बार सभापति पद के लिए एससी सीट के लिए आरक्षित है. जिस कारण पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल अपने बेटे रमेश मेघवाल को सभापति बनाने के लिए टिकट मांग रहे थे. अंतिम समय में आवेदन भी कर दिया था, लेकिन पार्टी ने टिकट काट कर साधारण कार्यकर्ता राजेन्द्र सोलंकी को टिकट दे दिया. इसी प्रकार पिछले विधानसभा चुनाव में जालोर से कांग्रेस प्रत्याशी रही मंजू मेघवाल के पति पुखराज मेघवाल भी दावेदारों की दौड़ में थे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें पता चला कि पार्टी ने उसे टिकट नहीं दिया है, तो उसने आवेदन ही नहीं किया.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां दिसम्बर तक, संघर्ष करने वालों को प्राथमिकता : सचिन पायलट

साथ ही कांग्रेस के तीसरे बड़े नेता और पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ईश्वर मेहता ने भी अपने बेटे को 21 नम्बर से चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन पार्टी ने उस सीट पर यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सांखला को महत्व दिया. इस प्रकार एक-एक करके कांग्रेस में कई दिग्गज नेता किनारे हो गए. कांग्रेस के आलाकमान ने इस बार यूथ कांग्रेस और पार्टी की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे युवाओं को टिकट देने में महत्व दिया है. जिसमें बसन्त सुथार, वाहिद मेहर, सुष्मिता गर्ग, लक्ष्मणसिंह सांखला, रतन गहलोत, खुशबू कुमारी जैसे कार्यकर्ताओं को इस बार पार्षद चुनाव में मौका दिया गया है.

उप सभापति मंजू सोलंकी को किया किनारे

भाजपा में भी इस बार कई कद्दावर नेता टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने नए और युवा वर्ग पर दांव खेला है. जिसके कारण नगर परिषद की कदावर नेता रही उप सभापति मंजू सोलंकी भी चुनावी दौर से बाहर हो गई. उनको पहले ही लग गया था कि इस बार पार्टी टिकट नहीं देगी. जिसके कारण उन्होंने आवेदन ही नहीं किया था. वहीं देर रात को जब सूची जारी की गई, उसमें उनका नाम नहीं था.

यह भी पढ़ें- जालोर निकाय चुनाव : 39 वार्डों के लिए 148 उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह

इसके अलावा पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के खेमे से भी टिकट की कोशिश की गई, लेकिन पार्टी आलाकमान ने अनदेखी कर दी. कई उम्मीदवारों ने बड़े नेताओं और मंत्रियों से भी टिकट के लिए फोन करवाया था, लेकिन सभी दबाव को एक तरफ करके पार्टी के लिए काम करने वाले और युवा चेहरों को ही उम्मीदवार बनाया गया है.

कई वार्डों में भाजपा को मजबूरी में बनाने पड़े डमी उम्मीदवारों को अपना उम्मीदवार

भाजपा ने सूची जारी की उसमें वार्ड संख्या 4 से मुनि देवी को टिकट दिया, लेकिन बाद में पता चला कि मुनि देवी ने फार्म ही नहीं जमा करवाया है. ऐसे में बाद में डमी उम्मीदवार सुशीला को भाजपा ने अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार पहली सूची में वार्ड 34 से श्रीकांत का नाम जारी किया गया, लेकिन पता चला कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इस पर तत्काल प्रभाव से राजेन्द्र कुमार टांक को टिकट दिया गया.

कांग्रेस 7, भाजपा ने 3 मुस्लिम समुदाय को दिए टिकट

इस बार 40 वार्डों वाले जालोर नगर परिषद में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय में 7 लोगों को टिकट दिए है. जबकि भाजपा ने 3 अल्पसंख्यक समुदाय को टिकट दिए है. गौरतलब है कि जालोर में अल्पसंख्यक समुदाय का वर्चस्व काफी वार्डों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details