जालोर.प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए परिवार कल्याण योजना के तहत बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिसमें योजना के तहत लगाए जाने वाले अंतरा इंजेक्शन की जानकारी चिकित्साकर्मियों को दी गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल के निर्देशन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन की जानकारी एएनएम को दी गई. साथ ही योग्य दंपतियों को योजनाओं से लाभांवित करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया गया.
यह भी पढ़ें:4 साल की मासूम को उठा ले गया टैक्सी चालक, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस. के. चौहान ने बताया की परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत योग्य दंपतियों को एएनएम के माध्यम परिवार नियोजन साधनों एवं योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य भवन जालोर में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें एएनएम को अंतरा इंजेक्शन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रशिक्षण में डा. सुरेन्द्र सिंह ने गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के तकनीकी पहलु, पात्रता मापदण्ड, इंजेक्शन लगाने का तरीका, फाॅलोअप देखभाल, दुष्प्रभावों का प्रबंधन, सुरक्षित इंजेक्शन अभ्यास सहित संक्रमण की रोकथाम हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान नारायण सुथार द्वारा अंतराराज मोबाईल एप में अंतरा इंजेक्शन प्रदाता को आवश्यक सूचनाओं को इंद्राज करने संबधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भौमाराम चौधरी, केसर सिंह, रविन्द्र कुमार, आसीफ खान सहित अन्य मौजूद रहे.