राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसपी व एडीएम ने अचानक की मॉकड्रिल तो कई विभागों में मचा हड़कंप, बिना चिकित्सक के पहुंची राजकीय अस्पताल की मेडिकल टीम - Jalore Mockdrill

जालोर में जिला पुलिस अधीक्षक और एडीएम की ओर से अचानक मॉकड्रिल की गई जिसके तहत यह जांचा जा रहा था कि जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की फुर्ती कितनी है. इसमें एक विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों ने अपनी सतर्कता और अविलंब समस्या से निपटने की स्थिति का परिचय दिया.

Jalore Mockdrill , जालोर न्यूज, Jalore news,

By

Published : Aug 29, 2019, 10:49 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय पर गुरूवार को सुबह शुभलक्ष्मी गैस के गोदाम पर आग लगने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम से जैसे ही प्रशासन को मिली, तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक व एडीएम छगनलाल गोयल सहित विभिन्न अधिकारी और आपदा प्रबंधन सहित एनडीआरएफ की टीम भी गोदाम पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद ज्ञात हुआ कि यह सिर्फ एक मॉकड्रिल थी. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

जालोर में मॉकड्रिल

जिला मुख्यालय पर बागरा रोड पर स्थित शुभलक्ष्मी गैस के गोदाम पर गुरूवार को प्रशासन के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गैस एजेंसी के गोदाम में आग लगी है. कंट्रोल रूम से एसपी व कलेक्टर को सूचना दी गई. सूचना पर दोनों अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जालोर थाना अधिकारी बाघसिंह मय स्टाफ पहुंचे. फायर ब्रिगेड, गैस गोदाम के मालिक, जालोर तहसीलदार, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन और एनडीआरफ की टीम, हाई-वे पैट्रोलिंग, 108 एम्बुलेस, नगर परिषद आयुक्त और जिला रसद अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी आग बुझाने के उपकरणों सहित पहुचें.

पढ़ें:माहौल बिगाड़ने में लगा पाक, MEA ने कहा- हर स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार

वहीं सबसे देरी से जालोर के राजकीय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंची. जिसके पास ना तो किसी प्रकार के संसाधन थे ना ही साथ में कोई चिकित्सक था. इस दौरान मौके पर थानाधिकारी ने घटनास्थल पर भीड़ को नियन्त्रण करने और कानून व्यवस्था को बहाल करने का अभ्यास किया. वहीं फायर ब्रिगेड के स्टाफ ने भी गोदाम में लगी आग को पानी से बुझाने का अभ्यास किया. जबकि नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबन्धन ने आग को नियन्त्रित करने और अपने साथ लाये कम्बलों, रस्से और स्ट्रेचरों की मदद से घायलों को गोदाम से बाहर निकालने का अभ्यास किया. साथ ही शुभलक्ष्मी गैस गोदाम पर सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details