जालोर. जिला मुख्यालय पर गुरूवार को सुबह शुभलक्ष्मी गैस के गोदाम पर आग लगने की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम से जैसे ही प्रशासन को मिली, तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक व एडीएम छगनलाल गोयल सहित विभिन्न अधिकारी और आपदा प्रबंधन सहित एनडीआरएफ की टीम भी गोदाम पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद ज्ञात हुआ कि यह सिर्फ एक मॉकड्रिल थी. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
जिला मुख्यालय पर बागरा रोड पर स्थित शुभलक्ष्मी गैस के गोदाम पर गुरूवार को प्रशासन के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गैस एजेंसी के गोदाम में आग लगी है. कंट्रोल रूम से एसपी व कलेक्टर को सूचना दी गई. सूचना पर दोनों अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जालोर थाना अधिकारी बाघसिंह मय स्टाफ पहुंचे. फायर ब्रिगेड, गैस गोदाम के मालिक, जालोर तहसीलदार, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन और एनडीआरफ की टीम, हाई-वे पैट्रोलिंग, 108 एम्बुलेस, नगर परिषद आयुक्त और जिला रसद अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी आग बुझाने के उपकरणों सहित पहुचें.