राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jalore ACB Team Action : 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा, NOC जारी करने के लिए मांगे थे रुपये

जिले के सायला ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पूराराम और एक दलाल को ACB ने 1.50 लाख की रिश्वत के साथ (Jalore ACB Team Action) रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ग्राम विकास अधिकारी ने एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी.

1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा
1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा

By

Published : Feb 28, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 8:02 PM IST

जालोर.जिले के सायला पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को जालोर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई (Jalore ACB Team Action) को अंजाम दिया है. एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी और एक दलाल को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जालोर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जालाेर टीम ने सायला ग्राम पंचायत में कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पूराराम और एक दलाल को 1.50 लाख की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि सायला निवासी एक परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें उसने कहा कि भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने के एवज में पूराराम ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सायला ने दलाल विक्रम सिंह राजपूत के माध्यम से 2 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. जिसके बाद जालाेर टीम ने शिकायत का सत्यापन करके सोमवार को कार्रवाई की है.

1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा

यह भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : राजस्थान में दो अधिकारी समेत पांच चढ़े ACB के हत्थे, ले रहे थे 4 लाख की रिश्वत

उन्होंने बताया कि इस ट्रेप कार्यवाही में ग्राम विकास अधिकारी पूराराम पुत्र धारूमल निवासी बाड़मेर को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा आरोपी दलाल विक्रम सिंह राजपूत पुत्र लालसिंह निवासी जालोर ACB की कार्रवाई की भनक लगने पर माैके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details