जालोर. जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग में गुरुवार को जालोर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर (ACB arrested Cooperative department inspector) लिया. कोतवाली थाने में एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ACB action in Jalore : सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB arrested Cooperative department inspector
जालोर एसीबी टीम ने गुरुवार को सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Cooperative department inspector arrested in bribe case) किया. परिवादी के अनुसार इंस्पेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति खोलने की जांच पक्ष में करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. इंस्पेक्टर ने 60 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें से 30 हजार रुपए वह दे चुका था.
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार परिवादी ने शिकायत में बताया कि क्षेत्र के देवकी गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति खोलने की जांच रिपोर्ट पक्ष में देने की एवज में सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर सुमेरसिंह ने 60 हजार की रिश्वत मांगी थी. परिवादी इसमें से 30 हजार रुपए दे चुका है. इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए अभी भी मांग रहा है. शिकायत का सत्यापन होने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को 30 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को कोतवाली थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को वापस सहकारिता विभाग लाया गया. यहां इस मामले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी जब्त की गई. इसके अलावा आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाश की जा रही है.
पढ़ें:ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा