राजस्थान

rajasthan

जालोरः अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2019, 1:44 PM IST

जालोर के रानीवाड़ा में अपहरण और फिरौती मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही स्मैक के नशेड़ी हैं और आले दर्जे के तस्कर, बदमाश और अंतर्राज्यीय वाहन चोर है.

kidnapping and extortion

रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस थाना करड़ा और सांचौर की टीम ने अपहरण, मारपीट और फिरौती के प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया. इन पर तस्करी और वाहन चोरी के भी आरोप हैं. साथ ही अन्तर्राज्यीय वाहन चोर का मामला भी दर्ज है.

जालोर में अपहरण और फिरौती के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों में अरणाय निवासी रतना राम, पुत्र पूनमा राम विश्नोई, पूर निवासी गणपत लाल, पुत्र हमीराराम विश्नोई और वाड़ा भाड़वी निवासी पुखराज, पुत्र किशना राम विश्नोई शामिल हैं. जिसे गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में 24 से 28 सितंबर तक जैनाचार्य करेंगे रामकथा, दशहरा मैदान में तैयारियां शुरू

बताया जा रहा है कि आरोपी रतनाराम, पुखराज और गणपत लाल तीनों ही स्मैक के नशेड़ी है और आले दर्जे के तस्कर, बदमाश और अंतर्राज्यीय वाहन चोर है.. आरोपी गणपत लाल पर पुलिस थाना चितलवाना का स्थाई वारंटी भी है. बता दें कि आरोपी रतना राम के विरुद्ध चोरी के प्रकरणों में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी भी हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details