जालोर.जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिस पर रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दो बार जिलेवासियों के लिए अपील भी जारी कर चुके हैं. इसको लेकर भी जागरूकता अभियान और अपील के बावजूद बड़ी लापरवाही नहीं रुकी तो जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए. इसके तहत जिले के चांदराई और सांचौर में कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना के करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ पुलिस थानों में मामला भी दर्ज करवाया गया.
इसके अलावा अचानक कोरोना के एक साथ ज्यादा मामले सामने आने के चलते पहले सांचौर में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया था. अब भीनमाल नगर पालिका के पूरे क्षेत्र में भी कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 7 दिन का कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से खास बातचीत की.
इस दौरान जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जालोर काफी लंबे समय तक ग्रीन जोन में था. लेकिन प्रवासियों के आने के बाद पहली बार कोरोना के 4 पॉजिटिव 6 मई को सामने आए थे. उसके बाद मई और जून में 29 हजार 837 जनों के सैंपल लिए गए. जिसमें से 299 कोरोना के पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद जुलाई में करीबन 24 हजार लोगों के सैंपलिंग की गई, जिसमें 751 कोरोना संक्रमित मिले.
पढ़ें-भीनमाल के प्रसिद्ध मंदिरों-बावड़ियों का जल और रज भेजा जाएगा अयोध्या...