जालोर.जयपुर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांचौर नर्मदा नहर के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार जयपुर एसीबी के मुख्यालय पर शिकायत मिली की नर्मदा एईएन जगदीश प्रसाद वर्मा ने ठेकेदार के बिल को पास करने के लिए रुपए की मांग की.
सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ऐसे में परिवादी ने 25 हजार रुपए पहले दे दिए थे. बाकी के एक लाख रुपए बाद में देना तय हुआ था.
पढ़ेंः मंत्री जिन्होंने अपने सरकारी आवास पर पाल रखी है गाय...
जयपुर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा के नर्मदा आवास पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी आलोक वर्मा की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान कर रही है.