राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संसद में गूंजा पेयजल का मुद्दा, सांसद देवजी पटेल ने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज देने की मांग की - Narmada Canal Project

जालोर के रानीवाड़ा में संसद सत्र के शून्यकाल के दौरान जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या के निस्तारण का मुद्दा उठा. ये मुद्दा सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया. इस दौरान पटेल ने केंद्र सरकार से एक विशेष पैकेज देने की भी बात कही. जिससे पानी की दिक्कत दूर हो सके.

सांसद देवजी पटेल, jalore news
संसद में बोलते सांसद

By

Published : Mar 20, 2020, 7:59 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने संसद सत्र के शून्यकाल के दौरान डार्कजोन और राज्य सरकार की उपेक्षा का अभिशाप झेल रहे जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या निस्तारण हेतु केन्द्र सरकार से एक विशेष पैकेज देने का मुद्दा उठाया.

संसद में बोलते सांसद

सांसद पटेल ने बताया कि जल ही जीवन हैं, जबकि क्षेत्र में पेयजल की भारी समस्या हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री की ओर से नर्मदा नहर परियोजना के लिए 155 करोड़ रूपए स्वीकृत करने पर आभार जताया.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेयजल की बहुत बड़ी समस्या हैं. राज्य सरकार पेयजल की समस्या निस्तारण में प्रत्येक स्तर पर फेल हो रही हैं. नर्मदा नहर परियोजना के एफआर, डीआर और ईआर प्रोजेक्ट की ओर से जालोर जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में लोगों को पीने हेतु पानी उपलब्ध करवाना हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से धन की कमी बताकर उन्हें पूर्ण नहीं कर रही हैं.

पढ़ें-CORONA: जालोर में महिलाओं ने 2 हजार लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए

सांसद पटेल ने संसद के माध्यम से प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री से मांग करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में नर्मदा नहर परियोजना के एफआर, डीआर, ईआर प्रोजक्ट सहित सिरोही जिले में पेयजल के लिए प्रस्तावित बतीसा नाला और सालगांव डेम परियोजना के साथ ही साबरमती बैसीन से जवाई पुर्नभरण के लिये केन्द्र सरकार से एक विषेष पैकेज दिया जाएं ताकि साल 2024 तक हर घर पेयजल पहुंचाने का सपना साकार किया जा सकें और क्षेत्र में पेयजल समस्या का निस्तारण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details