रानीवाड़ा (जालोर).क्षेत्र में करड़ा पुलिस ने वोढा सरहद के पास से एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांन्दू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर सुरेश कुमार उर्फ श्रीराम जाति विश्नोई निवासी नयावाडा को गिरफ्तार किया है. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में चोरी के अपराधों की रोकथाम और वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए अभिआन चलाया जा रहा था.
पढ़ें-पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी
पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश कुमार उर्फ श्रीराम पुत्र पोकराराम जाति विश्नोई निवासी नयावाडा आले दर्जे का अन्तर्राज्यीय वाहन चोर है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार उर्फ श्रीराम विश्नोई के विरुद्ध में 107,151 सीआरपीसी धारा में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के दौरान वाहन चोरी की कई वारदातें खुलने की भी संभावना है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल लाभूराम, कांस्टेबल भंवरलाल, रीना, शंकरलाल और पूनमाराम शामिल थे.