रानीवाड़ा (जालोर): शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को रिमझिम बारिश में भी भक्तों का तांता लगा रहा. दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा. अल सुबह से शिवालयों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हुआ जो दोपहर तक लगातार जारी रहा. शिवभक्तों ने शिवलिंग पर बैल पत्र चढ़ाकर और जलाभिषेक कर शिव के प्रति अस्था प्रकट की.
पतालेशवर महादेव मंदिर सेवाड़ा, फुलमुठेशवर महादेव मंदिर, आन्देश्वर महादेव मंदिर कोटड़ा, आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया, सिलेश्वर महादेव मंदिर सिलासन, थलवाडेश्वर महादेव मंदिर भंवरीया, गंगेश्वर महादेव मंदिर धानोल, राणेश्वर महादेव मंदिर रानीवाड़ा खुर्द, आपेश्वर महादेव मंदिर जालेरा कल्ला, सूरजवाड़ा स्थित खाखीजी की वाड़ी महादेव मंदिर, रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, आपेशवर महादेव मैत्रीवाड़ा, समेत कई शिवालयों में बम बम भोले की गूंज रही.