राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिमझिम बारिश में भी शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता - khushali

जालोर के रानीवाड़ा क्षेत्र के शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को रिमझिम बारिश में भी भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह से ही शिवालयों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया जो दोपहर तक लगातार जारी रहा. इस दौरान शिव के भक्तों ने मंदिरों में जलाभिषेक, दुग्धभिषेक और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

influx of devotees in shiv temple

By

Published : Jul 30, 2019, 1:08 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर):­­­ शिव मंदिरों में सावन के दूसरे सोमवार को रिमझिम बारिश में भी भक्तों का तांता लगा रहा. दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा. अल सुबह से शिवालयों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हुआ जो दोपहर तक लगातार जारी रहा. शिवभक्तों ने शिवलिंग पर बैल पत्र चढ़ाकर और जलाभिषेक कर शिव के प्रति अस्था प्रकट की.

रिमझिम बारिश में भी शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता

पतालेशवर महादेव मंदिर सेवाड़ा, फुलमुठेशवर महादेव मंदिर, आन्देश्वर महादेव मंदिर कोटड़ा, आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया, सिलेश्वर महादेव मंदिर सिलासन, थलवाडेश्वर महादेव मंदिर भंवरीया, गंगेश्वर महादेव मंदिर धानोल, राणेश्वर महादेव मंदिर रानीवाड़ा खुर्द, आपेश्वर महादेव मंदिर जालेरा कल्ला, सूरजवाड़ा स्थित खाखीजी की वाड़ी महादेव मंदिर, रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, आपेशवर महादेव मैत्रीवाड़ा, समेत कई शिवालयों में बम बम भोले की गूंज रही.

जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर सावन के दूसरे सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव, पतालेश्वर महादेव मंदिर, सुन्धामाता के भुरभुरेश्वर महादेव, जावीया के खोडेश्वर, चेकला के देवेश्वर, कंलापुरा के भीमेश्वर महादेव, गोलाणा के जागनाथ, वहीं पंचेरी के प्राचीन नींलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ रही.

इस दौरान शिव के भक्तों ने मंदिरों में जलाभिषेक, दुग्धभिषेक और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details