जालोर.जिले में पंचायतीराज चुनाव की मतगणना के बाद गुरुवार को प्रधान के चुनाव करवाए गए. जिसमें जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में 6 पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, 3 पंचायत समितियों में कांग्रेस और आहोर पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कंवर प्रधान चुनी गई हैं.
जालोर पंचायत समिति
जिला मुख्यालय की पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी मादाराम मीणा ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह प्रधान बने. जालोर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह को 9 मत और कांग्रेस के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह को 8 मत प्राप्त हुए.
आहोर पंचायत समिति
रिटर्निंग अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि आहोर पंचायत समिति में प्रधान पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सन्तोष कंवर प्रधान बनी. आहोर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में निर्दलीय उम्मीदवार सन्तोष कंवर को 13 मत और कांग्रेस की उम्मीदवार मंछा को 10 मत प्राप्त हुए.
पढ़ें-जालोर: होथीगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, वजह ये है...
सायला पंचायत समिति
रिटर्निंग अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने बताया कि सायला पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ढोमी प्रधान बनी. सायला पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ढोमी को 13 मत और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियांशी राठौड़ को 12 मत प्राप्त हुए.
भीनमाल पंचायत समिति
रिटर्निंग अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण भारतीय निर्विरोध प्रधान चुनी गई. बागौड़ा पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि बागौड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सविता देवी प्रधान बनी. बागोड़ा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सविता देवी को 14 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार निरमा देवी को 9 मत प्राप्त हुए.
जसवंतपुरा पंचायत समिति
रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विमला चौहान प्रधान बनी. जसवंतपुरा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विमला चैहान को 10 मत और कांग्रेस के उम्मीदवार मसरा को 9 मत प्राप्त हुए. मतगणना परिणामों में कांग्रेस को बहुमत मिला था, लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा प्रधान बनाने में सफल हो गई.
रानीवाड़ा पंचायत समिति
रिटर्निंग अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह प्रधान बनें. रानीवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह को 22 मत और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह को 5 मत प्राप्त हुए.