राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : पंचायतीराज चुनाव में भाजपा के खाते में 6, कांग्रेस के 3 और 1 निर्दलीय जीता - Panchayat Raj Election Count

जालोर में गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कंवर प्रधान चुनी गई है. वहीं, जालोर पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह प्रधान बने. जालोर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह को 9 वोट और कांग्रेस के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह को 8 वोट प्राप्त हुए.

जालोर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कंवर चुनी गई प्रधान

By

Published : Dec 10, 2020, 10:58 PM IST

जालोर.जिले में पंचायतीराज चुनाव की मतगणना के बाद गुरुवार को प्रधान के चुनाव करवाए गए. जिसमें जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में 6 पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, 3 पंचायत समितियों में कांग्रेस और आहोर पंचायत समिति में निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कंवर प्रधान चुनी गई हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कंवर चुनी गई प्रधान

जालोर पंचायत समिति

जिला मुख्यालय की पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी मादाराम मीणा ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह प्रधान बने. जालोर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण सिंह को 9 मत और कांग्रेस के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह को 8 मत प्राप्त हुए.

आहोर पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि आहोर पंचायत समिति में प्रधान पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सन्तोष कंवर प्रधान बनी. आहोर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में निर्दलीय उम्मीदवार सन्तोष कंवर को 13 मत और कांग्रेस की उम्मीदवार मंछा को 10 मत प्राप्त हुए.

पढ़ें-जालोर: होथीगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, वजह ये है...

सायला पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने बताया कि सायला पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ढोमी प्रधान बनी. सायला पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ढोमी को 13 मत और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियांशी राठौड़ को 12 मत प्राप्त हुए.

भीनमाल पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण भारतीय निर्विरोध प्रधान चुनी गई. बागौड़ा पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि बागौड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सविता देवी प्रधान बनी. बागोड़ा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सविता देवी को 14 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार निरमा देवी को 9 मत प्राप्त हुए.

जसवंतपुरा पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विमला चौहान प्रधान बनी. जसवंतपुरा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार विमला चैहान को 10 मत और कांग्रेस के उम्मीदवार मसरा को 9 मत प्राप्त हुए. मतगणना परिणामों में कांग्रेस को बहुमत मिला था, लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा प्रधान बनाने में सफल हो गई.

रानीवाड़ा पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह प्रधान बनें. रानीवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह को 22 मत और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह को 5 मत प्राप्त हुए.

सांचौर पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचैर पंचायत समिति में प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कैलाश प्रधान बनी. सांचौर पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कैलाश को 16 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती गंगा देवी को 9 मत प्राप्त हुए.

पढ़ें-खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

चितलवाना पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी गिरधर ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रकाश कंवर प्रधान बनी. चितलवाना पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार प्रकाश कंवर को 9 मत एवं भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कविता पुरोहित को 8 मत प्राप्त हुए.

सरनाऊ पंचायत समिति

रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल मीणा ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति में प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शायंति देवी प्रधान बनी. सरनाऊ पंचायत समिति में प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शायंति देवी को 8 मत और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार चतरू को 7 मत प्राप्त हुए.

जालोर में भाजपा ने राजेश कुमार को उतारा जिला प्रमुख पद पर

जालोर में पंचायतीराज संस्थाओं में हुए चुनावों के परिणाम 8 दिसम्बर को आए थे. जिसमें जालोर जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा को बहुमत मिला था. ऐसे में गुरुवार को भाजपा ने राजेश कुमार को जिला प्रमुख पद के लिए उतारा था. जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार जिला प्रमुख बने.

रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को जिला प्रमुख की चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्राप्त मतों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार को 19 मत और इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार लक्ष्मी मीणा को 12 वोट मिले थे. ऐसे में भाजपा के राजेश कुमार 7 वोटों से जीतकर जिला प्रमुख बने.

दूसरी बार जीते हैं राजेश

भाजपा को जिला प्रमुख के लिए स्प्ष्ट बहुमत मिल चुका था. वहीं, जालोर में जिला प्रमुख के लिए एसटी वर्ग के लिए आरक्षित थी. भाजपा के पास एसटी वर्ग से जीते हुए दो उम्मीदवार ही थे. वार्ड संख्या 28 से रमेश भील और वार्ड संख्या 29 से राजेश थे. पार्टी के बड़े नेताओं ने मंथन किया. राजेश दूसरी बार जिला परिषद में सदस्य बने थे. भाजपा ने राजेश को अपना उम्मीदवार बनाकर जिताया.

पूर्व में भाजपा का था जिला प्रमुख

जिले में पूर्व में भाजपा के वन्नेसिंह गोहिल जिला प्रमुख थे और इस बार भी जिला प्रमुख के लिए लोगों ने भाजपा के प्रत्याशी को बेहतर समझा. जिसके चलते वापस भाजपा का जिला प्रमुख बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details