राजस्थान

rajasthan

जालोर: रानीवाड़ा में शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता

By

Published : May 20, 2021, 10:31 PM IST

रानीवाड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों की ओर से दुर्व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शराब तस्कर की कार में से पुलिस के सामने महिलाओं और बच्चों ने शराब के कार्टून निकाले. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर तस्कर को मौके से भगाया.

liquor smuggler  raniwara news  jalore news  crime news  शराब तस्कर  जालोर न्यूज  रानीवाड़ा न्यूज  क्राइम न्यूज
पुलिस के साथ अभद्रता

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा तहसील के हर्षवाड़ा गांव में रानीवाड़ा पुलिस टीम पर की गई नाकाबंदी को तोड़कर आरोपी रघुनाथ राम विश्नोई कार को लेकर वहां से भाग गया. इस पर आरोपी का पीछा करते हुए रानीवाड़ा पुलिस टीम मौखातरा गांव पहुंची.

पुलिस के साथ अभद्रता

बता दें, वहां पर शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रानीवाड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्व्यवहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शराब तस्कर की कार में से पुलिस के सामने महिलाओं और बच्चों ने शराब के कार्टून निकाले. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर तस्कर को मौके से भगाया.

यह भी पढ़ें:जयपुर: कालवाड़ में हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी गिरफ्तार

वहीं करड़ा पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया, जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी का पीछा करते हुए करड़ा व रानीवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब के 25 कार्टून बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने आरोपी मौखातरा निवासी रघुनाथराम विश्नोई के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details