जालोर: पंचायतीराज चुनावों को देखते हुए चुनाव संबंधित क्षेत्र में 15 मार्च को सूखा दिवस घोषित किया गया है. राज्य सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को देखते हुए यह कदम उठाया. जिले में सांचौर, चितलवाना और सरनाऊ पंचायत समिति के प्रथम चरण में शेष रही आरक्षण से अप्रभावित ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 15 मार्च को होने के कारण संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है.
पंचायतीराज चुनाव के मद्देनजर जालोर में 15 मार्च को सूखा दिवस घोषित जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांश गुप्ता ने बताया कि राज्य के वित्त (आबकारी विभाग) के निर्देशानुसार जिले में प्रथम चरण में शेष रही आरक्षण से अप्रभावित ग्राम पंचायतों सांचौर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों, चितलवाना पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों और सरनाऊ की 5 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होने वाले मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है.
उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, जिला आबकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित दिया है कि, वे उक्त क्षेत्रों में सूखा दिवस की पालना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि किसी जगह शराब बेचते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ेंः जालोर:अवैध मेडिकल संचालकों ने खुले में डाला बायोवेस्ट, खाने से 2 दर्जन से अधिक गायों की मौत
इन पंचायतों में घोषित किया गया सूखा दिवस सांचोर पंचायत समिति की डभाल, धमाणा, हाडेतर, मेडाजागीर, सूथाना (आर) और विरोल और खारा पंचायत, चितलवाना पंचायत समिति की दूठवा, होथीगांव, जोधावास, जोरादर, खेजड़ियाली, केसुरी, सेसावा, सिपाईयों की ढ़ाणी (आर) और सुराचन्द ग्राम पंचायत में सुखा दिवस रहेगा. इसके अलावा सरनाऊ पंचायत समिति की भाटीप, कोटडा, नेनोल, पुर और सेवाड़ा में सूखा दिवस के दौरान शराब की दुकानों को सीज किया जाएगा.