जालौर.राजस्थान में इन दिनों जो नजारा देखने को मिल रहा है वह कभी-कभी राजनीति में देखने को मिलता है. वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जो इन दिनों पाली जालौर और सांचौर के दौरे पर हैं. वह दिन में जहां 45 डिग्री से ज्यादा तापमान में अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं और फील्ड का दौरा कर रहे हैं.
ग्रामीण के अंदाज में दिखे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट वहीं रात को विश्राम भी उन्होंने किसान के खेत में किया. दरअसल लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पायलट जनता से सीधे संवाद कर उनकी नब्ज टटोलने में जुट गए हैं. कि क्या कारण रहे कि राजस्थान में सरकार होने के बाद भी जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया.
आम जनता से सीधे जुड़ाव और हार के कारणों की समीक्षा के लिए पायलट ने यह जो नया तरीका इजाद किया है.जो जनता को खासा पसंद भी आ रहा है.पायलट 3 जिलों के दौरे के दौरान जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही हाथों-हाथ उनकी समस्या का निस्तारण कर ही रहे हैं.
यही नहीं पीसीसी चीफ सचिन पायलट सरकारी आवास और होटल में ठहरने के बजाय सीधे गांव और ढाणियों में जाकर विश्राम कर रहे हैं.पायलट ने रविवार रात को भी जालौर के कसैला गांव में विश्राम किया. वहीं किसान जय किशन के खेत में पायलट ने 2 साल पहले रात्रि विश्राम किया था. लेकिन उस समय उनके साथ केवल कांग्रेस के नेता ही मौजूद थे. लेकिन इस बार पायलट ने अपने अधिकारियों को भी बता दिया कि ग्राउंड में जाकर किस तरीके से काम होता है.
पायलट सुबह उठकर जिस तरीके से खेत में चाय की चुस्कियां लेते नीम की डाली से दातुन करते और अपने आप ही शेविंग करते हुए दिखाई दिए. उससे उन्होंने यह साफ मैसेज देने का प्रयास किया कि वह सीधे आम किसान और गांव ढाणी के लोगों से जुड़े हुए हैं. सोमवार को भी सचिन जालौर और पाली के दौरे पर रहेंगे.
प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पढ़ रही है. लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जिलों में जाकर लोगों की जून जनसुनवाई का कार्यक्रम करने में जुट गए हैं. 6 जून को वह टोंक में जन सुनवाई करने के बाद अब रविवार को जालौर सिरोही और पाली के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए. पायलट के दौरे का आज दूसरे दिन है. जो दिन भर तीनों
जिलों के विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही लोगों की जन समस्याएं सुनी उनका निस्तारण भी करेंगे. पायलट ने सुबह 9 बजे सबसे पहले जालौर के भीनमाल कस्बे में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की इसके बाद पायलट 11 बजे जालोर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के समक्ष जनता से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे.
इसके बाद दोपहर 3 बजे पाली कलेक्ट्रेट में भी विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. पायलट के दो दिवसीय दौरे के दौरान ग्रामीण विकास पंचायती राज पीडब्ल्यूडी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जल संसाधन बिजली मेडिकल हेल्थ शिक्षा वाटर रिसोर्सेज और महिला एवं बाल विकास विभाग के तमाम जिलों के अधिकारी भी मौजूद हैं.