आहोर (जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र के सराणा गांव के गली मौहल्लों के मार्ग हमेशा किचड़ और बदहाल स्थिति में बने रहते हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसपर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिन बारिश भी गांव के रास्तों की स्थिति आम तौर पर हमेशा ऐसी ही बनी रहती है.
इसके अलावा गांव के मेघवालों और देवासियों के मौहल्ले में 200 परिवारों के आने-जाने में इन बदहाल और किचड़ से भरे रास्तों से आम तौर पर आना जाना रहता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को इस भारी समस्या का सामना कर रास्ता तय करना पड़ता हैं. साथ ही गांव की राशन की दुकान भी इस मार्ग पर है. जिसमें सिर पर वजन और पैर के फिसलने की आशंका हमेशा बनी रहती है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर