रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें 32 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को सरपंचों के चुनाव और शनिवार को उप सरपंचों के चुनाव हुए. जिसमें बड़गांव ग्राम पंचायत के पति पत्नी दोनों सरपंच और उप सरपंच बने. पत्नी करिश्मा सिंह सरपंच बनी तो वहीं उनके पति इक्ष्वाकु देव देवड़ा उप सरपंच बने.
पत्नी करिश्मा सिह बनीं सरपंच तो पति बने उप सरपंच बड़गांव में बीसूका उपाध्यक्ष रहे और पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह देवड़ा के भाई रावत महेंद्र सिंह की पुत्रवधू करिश्मा सिंह इस बार चुनावी मैदान में थी. जो शुक्रवार को हुए चुनाव में 1632 वोटों से जीती. उसके बाद शनिवार को हुए उप चुनाव में इक्ष्वाकु देव देवड़ा को निर्विरोध उप सरपंच बनाया गया.
पढ़ेंः रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में से 19 में उप सरपंच निर्विरोध और 13 में हुए निर्वाचित
राजनीति घराने से जुड़े है दोनों
बता दें कि बड़गांव में इस बार चुनाव काफी चर्चित रहे. यहां पर सरपंच पद के लिए सामान्य वर्ग की महिला सीट आरक्षित थी. जिसके बाद देवड़ा परिवार ने अपनी पुत्रवधु करिश्मा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. करिश्मा सिंह खुद बड़े सियासी परिवार से ताल्लुक रखती है. जबकि इनके ससुराल पक्ष भी राजनीति के धुरंधर है. अर्जुन सिंह देवड़ा तीन बार विधायक रह चुके है. साथ में बीसूका उपाध्यक्ष भी रह चुके है. इसके अलावा इक्ष्वाकु देव देवड़ा के पिता रावत महेंद्र सिंह खुद प्रधान रह चुके है.