जालौर.सांचौर उपखण्ड के सरनाऊ हल्का पटवारी जयराम विश्नोई की अनियमितता और चौथ वसूली से ग्रामीण परेशान हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने सोमवार को पटवारी भवन के आगे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किया. साथ ही पटवारी को हटाने की मांग की.
ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों ने बताया कि सांकड़ पटवारी जयराम विश्नोई के पास सरनाऊ का अतिरिक्त चार्ज है, जिसके चलते पटवारी विश्नोई लम्बे समय से सरनाऊ पटवार भवन में नहीं आते हैं. इससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी विश्नोई ग्रामीणों और गरीबों को सांचौर अपने आवास पर बुलाते हैं. लोगों को परेशान करने के बाद काम के बदले राजस्व शुल्क का दस गुना अधिक पैसा वसूल करते हैं.
यह भी पढ़ेंः जालोर: रानीवाड़ा पुलिस ने पंजाब निर्मित शराब की जब्त...एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना को लेकर पटवारी से नकल लेने के लिए पटवार भवन का चक्कर काटते हैं. लेकिन पटवारी नदारद रहता है. ऐसे में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया. साथ ही पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकना राम गुलसर, नारायणाराम देवासी उपसरपंच, गणेश देवासी, अमलूराम डारा, धन्नाराम देवासी पूर्व सरपंच, जूठाराम देवासी, मंगला राम खिलेरी और राणनाथ गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.