राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: स्वच्छता का संदेश देते हुए सुन्धेश्वरी गरबा ने बांटे कचरा पात्र - jalore news

जालोर के रानीवाड़ा में सुन्धेश्वरी गरबा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में विधायक नारायण सिह देवल के हाथों से दुकानदारों को कचरा पात्र वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया.

Sundeshwari Garba distributed garbage vessels, सुन्धेश्वरी गरबा ने बांटे कचरा-पात्र

By

Published : Oct 5, 2019, 11:25 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). स्वच्छ भारत अभियान के तहत रानीवाड़ा में सुन्धेश्वरी गरबा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में विधायक नारायण सिंह देवल के हाथों से दुकानदारों को कचरा पात्र वितरण कर स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर विधायक देवल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाऐ जा रहे स्वच्छता अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है. इस के तहत सुन्धेश्वरी गरबा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को कचरा पात्र वितरण कर सराहनीय कार्य किया है.

सुन्धेश्वरी गरबा ने बांटे कचरा-पात्र

ऐसे में कचरा पात्र मौजूद होने से दुकानदार अपना कचरा इकट्ठा करेंगे और सड़क पर साफ-सफाई बनी रहेगी. इस मौके पर पूर्व सरपंच भूपसिंह डाभी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार खंडेलवाल, मण्डल अध्यक्ष उकसिह परमार, छैलसिह सोलंकी, भाजपा मंडल महामंत्री गोदाराम चौधरी और गणपत सिंह डाभी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पढ़े: जयपुरः सहकारिता विभाग में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के उपयोग पर रोक...कर्मचारियों को दिए निर्देश

बता दें कि सुन्धेश्वरी गरबा मण्डल हर वर्ष लोगों को जागरूकता के लिए नवाचार करता रहता है. पिछले वर्ष भी सेफ्टी अभियान के तहत हैलमेट वितरण किया गया था. वहीं इस बार स्टील के कचरा पात्र वितरण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details