जालोर. जिले के सायला क्षेत्र के सिराणा गांव में स्थित ग्रांम सेवा सहकारी समिति की बैंक लिमिट घटाकर 10 लाख से 2 लाख करने के कारण सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं. जिसके चलते बुधवार को किसानों ने कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी को ज्ञापन देकर सोसायटी की लिमिट बढ़ाने और कार्यरत व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया कि सिराणा गांव में ग्रांम सेवा सहकारी समिति बनी हुई है. इससे सिराणा, तेजा की बेरी और डाबली ग्राम पंचायत जुड़ी हुई है. इन तीनों ग्रांम पंचायतों के करीबन एक हजार से ज्यादा किसानों के खाते में पैसे नहीं है. अभी रबी की फसल के लोन की सीजन चल रही है. ऐसे में किसान अपने लोन की राशि लेने के लिए पिछले 15 दिन से ग्रांम सेवा सहकारी समिति के चक्कर लगा रहे है, लेकिन सोसायटी से किसानों को पैसे नहीं दिए जा रहे है.