जालोर.सरकारी स्कूलों में मिड-डे मिल बनाने वालेकुक कम हेल्पर मजदूर संघ की ओर से मंगलवार को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी को ज्ञापन देकर मानदेय बढ़ाने की मांग की. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में हेल्पर मौजूद रहे.
हेल्परों ने ज्ञापन में बताया कि सरकार की कुपोषण के विरुद्ध चलाई जा रही योजना का मुख्य घटक कुक कम हेल्पर है, जिसका मानदेय वर्तमान में 1320 रुपए मासिक है. यह उनके साथ अन्याय पूर्ण एवं भेदभाव पूर्ण कृत्य है.
उन्होंने कहा कि नरेगा मजदूर जो कुछ ही घंटे कार्य करते हैं. उन्हें भी लगभग महीने के छह हजार की राशि दी जाती है. जबकि कुक कम हेल्पर को नरेगा मजदूर से भी कम मानदेय दिया जा रहा है, जिसके कारण जिलेभर में कार्यरत कुक कम हेल्पर के घर को चलाना मुश्किल हो रहा है.
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कुक कम हेल्परों ने डीएम से की मुलाकात ज्ञापन में हेल्परों ने मांग की है कि उनको कुक कम हेल्पर के कार्य के अनुरूप और जिम्मेदारी पूर्व कार्य करने का सही मानदेय 12 हजार रुपए मासिक किया जाए. इस दौरान उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश भर में कुक कम हेल्पर हड़ताल करेंगे, जिससे सरकारी योजनाओं का संचालन ठप हो जाएगा. इस दौरान जिलेभर के कुक कम हेल्पर का काम करने वाली महिलाएं मौजूद रही.