जालोर.जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने सर्किट हाऊस में शनिवार को जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी. इसके तहत उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई जनसुनवाई में मंत्रियों के समक्ष आमजन ने अपनी समस्याओं को ज्ञापन और मौखिक रूप से प्रस्तुत किया. जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ट्राई साईकिल से पहुंचे. जहां उन्होंने दिव्यांग की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए.
पढ़ें:केंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने किसान, मजदूरों और ग्रामीणजनों की समस्याओं को विशेष महत्व देते हुए उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
अवैध खनन पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी
जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद खनिज विभाग कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहा है. जिसके जवाब में खनिज विभाग के अधिकारियों ने संसाधन कम होने का हवाला दिया.