राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः भीनमाल में मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी, आंधी और बारिश ने बरपाया कहर - rain in bheenmaal

जालोर के भीनमाल क्षेत्र में शनिवार देर रात को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कुछ ही मिनटों में जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बिजली के खम्भे, पेड़, छपरे सभी उड़ कर नष्ट हो गए. साथ ही मौसम के अचानक पलटी खाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है.

जालोर भीनमाल न्यूज, भीनमाल का मौसम, जालोर का मौसम, jalore bheenmaal news, jalore news, jalore weather update, bheenmaal weather update
भीनमाल में मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी

By

Published : Apr 26, 2020, 12:32 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में मैसम मे एक बार फिर पलटी मार ली है. जिसके चलते शनिवार देर रात को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ चल रही हवा इतनी तेज थी कि, शहर में करीब 15 से 20 बिजली के खंभे गिर गए. जिसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को भारी नुकसान हुआ है.

भीनमाल में मौसम ने एक बार फिर मारी पलटी

मौसम के पलटवार ने किसानो को पहुंचाया नुकसान:

पहले टिड्डी टेरर फिर कोरोना से आर्थिक मंदी और अब मौसम के अचानक पलटी खाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. शनिवार को आए हैं आंधी तूफान से किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है. किसानों का कहना है कि, तेज हवा और बारिश का वजह से खेतों में खड़ी फसल को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है.

पढ़ेंःअजमेर की बड़ी सब्जी मंडी पर ETV Bharat की विशेष पड़ताल, अव्यवस्थाओं से परेशान किसान, रिटेलर-व्यापारियों की चांदी

6 घण्टे के लिए कटी बिजली:

शहर सहित क्षेत्रभर में तेज आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में 15 से 20 बिजली के खंभे और लोगों की छतों पर बिजली के तार गिर गए. जिसके बाद बिजली विभाग को बिजली की सप्लाई बंद करनी पड़ी. जिसकी वजह से करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details