राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सायला में जलदाय विभाग की करोड़ों की जमीन पर रास्ते के नाम पर अवैध कब्जा, विभाग मौन

जालोर के सायला उपखण्ड मुख्यालय पर जलदाय विभाग को आवंटित जमीन में से भूमाफियाओं द्वारा अवैध रास्ता निकाला जा रहा है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा रोकने की कोशिश नहीं की गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत की है. अब तहसीलदार ने भु-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी की कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं.

Jalore news, water department, Illegal possession
जलदाय विभाग की जमीन पर रास्ते के नाम पर अवैध कब्जा

By

Published : Jul 28, 2020, 12:30 PM IST

जालोर.जिले के सायला उपखण्ड मुख्यालय पर तथाकथित कुछ व्यक्तियों की ओर से जलदाय विभाग की करोड़ों रुपए की हाईवे पर स्थित जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रास्ता निकालने का मामला सामने आया है. जिसकी ग्रामीणों ने सायला तहसीलदार को शिकायत कर दी है. जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए तहसीलदार ने भु-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सायला निवासी दिनेश कुमार ने तहसीलदार मदाराम पटेल को ज्ञापन देकर बताया था कि जलदाय विभाग की जमीन से अवैध रूप से करीब 25 फीट चौड़ा और 150 फीट लम्बा रास्ता अवैध तरीके से निकाला गया है. शिकायत में यह भी बताया कि पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया की शह पर अवैध रास्ता निकाला गया है, जिसके बाद अब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी

जलदाय विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

सायला कस्बे में जलदाय विभाग को आवंटित जमीन में से अवैध रास्ता निकाला जा रहा है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा रोकने की कोशिश नहीं की गई है. जिसके कारण जलदाय विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. बता दें कि जिस जलदाय विभाग की जमीन पर अवैध रास्ता निकाला जा रहा है, उसको रुकवाने की बजाय खामोश है, जिसके कारण ग्रामीणों को इस मामले की शिकायत करनी पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details