जालोर.जिले के सायला उपखण्ड मुख्यालय पर तथाकथित कुछ व्यक्तियों की ओर से जलदाय विभाग की करोड़ों रुपए की हाईवे पर स्थित जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रास्ता निकालने का मामला सामने आया है. जिसकी ग्रामीणों ने सायला तहसीलदार को शिकायत कर दी है. जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए तहसीलदार ने भु-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सायला निवासी दिनेश कुमार ने तहसीलदार मदाराम पटेल को ज्ञापन देकर बताया था कि जलदाय विभाग की जमीन से अवैध रूप से करीब 25 फीट चौड़ा और 150 फीट लम्बा रास्ता अवैध तरीके से निकाला गया है. शिकायत में यह भी बताया कि पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया की शह पर अवैध रास्ता निकाला गया है, जिसके बाद अब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.