जालोर.जिले में झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा गांव में बुधवार को अवैध शराब की ब्रांच चलाने वाले एक 45 वर्षीय अधेड़ की चाकू गोद करके हत्या कर दी गई थी. दो दिन बाद भी पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार झाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत फागोतरा गांव में बुधवार को भीख सिंह की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद गुरुवार को भीनमाल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर झाब थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन मौके पर कोई क्लू नहीं मिलने के कारण पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है.
जानकारी के अनुसार शराब ब्रांच के संचालक भीख सिंह की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक बियर की आधी भरी हुई बोतल मिली थी. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. अगर कोई क्लू नहीं मिलता है तो पुलिस आधी बियर बोतल की जांच करवाएगी. जिससे यह पता लगाया जाएगा कि मृतक खुद ने पीकर आधी पीछे रखी थी या कोई अन्य भी था, जिसने बियर पीते समय हत्या करके मौके से भाग गया और आधी बोतल पीछे छोड़ दी.
एफएसएल टीम ने किया मौका मुआयना...
फागोतरा हत्या प्रकरण के बाद पुलिस की ओर से सबूत जुटाने और अन्य जांच के लिए एफएसएल टीम जोधपुर को बुधवार शाम को सूचित कर दिया गया था. देरी होने से यह टीम गुरुवार दोपहर में मौका स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए, लेकिन कोई क्लू इस टीम के हाथ अभी तक नहीं लगा है.