जालोर.राज्य सरकार की ओर से नव सृजित ग्राम पंचायत सरथला में भागल सेफ्टा को शामिल करने के विरोध में स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जा रही है. जो सोमवार को 4 दिन भी जारी रही. इस मौके पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रतन देवासी भी धरना स्थल पर पहुंचे.
देवासी ने ग्रामीणों की बात को जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक पहुंचाकर राहत प्रदान करवाने का विश्वास दिलाया है. आपको बता दें कि देवासी का धरना स्थल पर पहुंचना जिले भर में चर्चा का विषय बन रहा है. इस दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि भागल सेफ्टा के मतदाताओं का नाम ग्रामीणों के इच्छा के विरुद्ध गलत जोड़ने का विरोध करने के बावजूद प्रशासन द्वारा मांग को अनसुना किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि उनकी सुध नहीं ली जा रही है. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने चेताया कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो धरने को बड़ा रूप दिया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.