राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में सैकड़ों BJP कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, लालनाथ गोस्वामी भी छोड़ा BJP का साथ

जालोर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालनाथ गोस्वामी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री रतन देवासी ने साफा और माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई.

jalore news, rajasthan news
जालोर में सौकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

By

Published : Nov 7, 2020, 7:36 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).गुन्दाऊ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. वहीं, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री रतन देवासी ने साफा और माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई.

जालोर में सौकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

इस दौरान पूर्व मंत्री रतन देवासी ने कहा कि, इन सभी लोगों ने वर्षों कड़ी महनत करके बीजेपी को धरातल पर मजबूत किया. लेकिन, बीजेपी के नेताओं को जो मान सम्मान इन सभी लोगों को देना चाहिए था, वो मान सम्मान इन्हें नहीं दिया गया. ऐसे में बीजेपी के नेताओं से परेशान होकर इन सभी लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. इससे कांग्रेस पार्टी धरातल पर मजबूत होगी. इन सभी लोगों का कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान होगा.

जालोर में 60 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव..

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 60 लोगों की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ेंःजालोरः किशना राम विश्नोई ने ली कांग्रेसियों की बैठक, कहा- सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड से टिकट के लिए करें आवेदन

सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में जालोर शहर में 12, सांचौर में 2, भीनमाल में 14, अदरवाड़ा में 1, भागल भीम में 2, भाटिप में 2, चांदराई में 1, धानपुर में 1, गोदन में 1, झालेरा खुर्द रानीवाड़ा में 1, जेतु में 1, आहोर में 4, करवाड़ा में 1, पदारली में 1, रानीवाड़ा में 4, रानीवाड़ा खुर्द में 1, रेवत में 9, सेवड़ी और वाडा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details