जालोर.राजस्थानमेंजालोर-आहोर रोड पर कानीवाड़ा मोड़ के पास शनिवार रात को हुई एक सड़क दुर्घटना में जालोर के वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष लालू सिंह भाटी सहित तीन की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. आहोर पुलिस के अनुसार एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर जालोर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष टेकरा निवासी कालू सिंह भाटी अपने साथियों के साथ जा रहे थे.
इस दौरान कानीवाड़ा मोड़ के पास उनकी गाड़ी सामने से भारी वाहन से टकरा गई. इस घटना में छात्रसंघ अध्यक्ष कालू सिंह भाटी, करण सिंह कोराणा और भवरानी निवासी कमलेश चौधरी की मौके पर मौत हो गई. जबकि कानीवाड़ा निवासी अजीत सिंह, राजेंद्र नगर जालोर निवासी गौरव प्रजापत और दो अन्य गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.