रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राज पैलेस होटल में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा के सेवानिवृत्त होने पर रानीवाड़ा पुलिस सर्कल की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त हुए बींजाराम मीणा को साफा, माला पहनाकर और तिलक लगाकर विदाई दी.
इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने सेवानिवृत्त मीणा के ड्यूटी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की. साथ ही शेष जीवन सामाजिक कार्यों में बिताने की अपील भी की. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग है. इसलिए समाज के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति करना जरूरी है. बींजाराम मीणा ने विभाग में अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है. इसलिए समाज में रहते हुए पुलिस विभाग के प्रति पूरा सहयोग रखने की अपील की.