राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा हुए सेवानिवृत्त - Jalore news

जालोर जिले रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राज पैलेस होटल में रानीवाड़ा पुलिस सर्कल की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सांचौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई. इस समारोह में मीणा को साफा और माला पहनाकर विदाई दी गई.

Additional Superintendent of Police, Jalore news, जालोर खबर

By

Published : Sep 29, 2019, 12:07 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित राज पैलेस होटल में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा के सेवानिवृत्त होने पर रानीवाड़ा पुलिस सर्कल की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त हुए बींजाराम मीणा को साफा, माला पहनाकर और तिलक लगाकर विदाई दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा हुए सेवानिवृत्त

इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने सेवानिवृत्त मीणा के ड्यूटी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की. साथ ही शेष जीवन सामाजिक कार्यों में बिताने की अपील भी की. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग है. इसलिए समाज के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति करना जरूरी है. बींजाराम मीणा ने विभाग में अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है. इसलिए समाज में रहते हुए पुलिस विभाग के प्रति पूरा सहयोग रखने की अपील की.

पढ़ें- बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने बींजाराम मीणा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके सुखी और उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, भीनमाल थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा थानाधिकारी मिट्ठूलाल, करड़ा थानाधिकारी लालाराम, जसवंतपुरा थानाधिकारी साबीर अली, वरिष्ठ पत्रकार गुमान सिंह राव, समाजसेवी प्रगाराम पुरोहित, एएसआई बद्रीदान चारण, जयकिशन विश्नोई, शैतान सिंह राव, पुरेश पटेल , दिनेश वैष्णव , कुड़ा प्रधानाचार्य संतोष कुमार मीणा , सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी औऱ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details