भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में लंबे समय से हनी ट्रैप रैकेट चल रहा था. जिसका खुलासा भीनमाल पुलिस की ओर से करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं भीनमाल शहर में कुछ स्थानीय लोगों की ओर से हनी ट्रैप का रैकेट चलाया जा रहा था.
जिसको लेकर पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उक्त मामले में भीनमाल शहर के स्थानिय युवा की ओर से चलाया जा रहा था.
बता दें कि रैकेट भीनमाल व उदयपुर की होटल पर चलता था और भीनमाल के स्थानिय लोगों को फसाने का कार्य किया जाता था. उक्त मामले में रैकेट का भीनमाल निवासी मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. साथ ही मामले की परिवादी की ओर से पुलिस में शिकायत देने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है.
पढ़ें:चूरू नगर परिषद की मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, 13 में से 10 एजेंडों पर बनी सहमति