जालोर. जिले में एक साथ तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. हजारों की तादाद में आ रहे प्रवासियों को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया है. ऐसे में बुधवार को कई प्रवासियों के घरों का औचक निरीक्षण करके प्रवासियों की ओर से क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना करने का सत्यापन किया गया. जिसमें कई जगहों पर प्रवासियों की ओर से नियमों को धता बताते हुए होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद घरों से बाहर घूमते मिले.
जिसके बाद प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले प्रवासियों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजा. जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीगनर ने बताया कि ग्राम रटूजा निवासी मुकन सिंह की ओर से होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास एफसीआई जालोर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.