सांचोर (जालोर). कोरोना महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है और इसी कड़ी में बाहर से आए हुए लोगों को अलग रहने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की जा रही है.
इसी कड़ी में चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भामाशाह प्रेमा देवी द्वारा इनके स्वास्थ्य की देखभाल से लेकर खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्वॉरेंटाइन वार्ड में घर जैसा खाना दिया जा रहा है, जिससे उन्हें घर की कमी महसूस ना हो. साथ ही उन्हें मालूम नहीं चले कि वह घर से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में है.