जालोर. गृह रक्षा विभाग का शुक्रवार को 57वां स्थापना दिवस गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र जालोर में मनाया गया. जिसमें प्लाटून कमांडर करनाराम ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली.
गृह रक्षा विभाग ने मनाया 57वां स्थापना दिवस इसके बाद प्लाटून कमांडर करनाराम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महानिदेशक गृह रक्षा राजीव दासोत और मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता के संदेशों का पठन किया. इस दौरान करनाराम ने गृह रक्षा के स्वयं सेवकों को ड्यूटी के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को जो भी ड्यूटी मिलती है उनको पूरी ईमानदारी से निभाते है.
पढ़ेंःजालोर के रानीवाड़ा पंचायत समिति की आम बैठक में दिखा विधायक-प्रधान में तकरार
वहीं शुक्रवार को स्थापना दिवस को लेकर जालोर शहर में स्वयं सेवकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र पहुंची. इस दौरान गृह रक्षा दल कार्यालय में पौधरोपण किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान गृह रक्षा के स्थाई कर्मचारी भवानी सिंह मुख्य आरक्षी, मनोहर सिंह कनिष्ठ सहायक, परबत सिंह आरक्षी, एसपीसी हरिराम, लहराराम बोहरा व नरेंद्र कुमार सहित स्वयं सेवक उपस्थित रहे.