रानीवाड़ा (जालोर). दस मार्च को रंगों के पर्व होली को धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने अंदर की बुराई को खत्म कर देते हैं. रानीवाड़ा कस्बे में स्थित होली चौक पर विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन किया गया.
रंगों के त्योहार होली की तैयारियां कई दिन पहले से हो जाती हैं, लेकिन इसे मुख्यत: दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. रानीवाड़ा के अलग हिस्सों में सोमवार को विधिवत पूजन के बाद शाम को होलिका दहन किया गया. इससे पहले लकड़ियों और गोबर से बने उपलों से होली बनाई गई, जिसके बाद विधिवत पूजन कर घरों में बने पकवानों का भोग लगाया गया और फिर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया.