राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में विधिवत पूजन के बाद किया गया होलिका दहन

जालोर के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित होली चौक पर विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन किया गया. होलिका दहन कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी शामिल हुए.

Holika Dahan in Jalore, जालोर न्यूज
रानीवाड़ा में विधिवत पूजन के बाद किया गया होलिका दहन

By

Published : Mar 9, 2020, 9:50 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). दस मार्च को रंगों के पर्व होली को धूमधाम से मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने अंदर की बुराई को खत्म कर देते हैं. रानीवाड़ा कस्बे में स्थित होली चौक पर विधिवत पूजन के बाद होलिका दहन किया गया.

रानीवाड़ा में विधिवत पूजन के बाद किया गया होलिका दहन

रंगों के त्योहार होली की तैयारियां कई दिन पहले से हो जाती हैं, लेकिन इसे मुख्यत: दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. रानीवाड़ा के अलग हिस्सों में सोमवार को विधिवत पूजन के बाद शाम को होलिका दहन किया गया. इससे पहले लकड़ियों और गोबर से बने उपलों से होली बनाई गई, जिसके बाद विधिवत पूजन कर घरों में बने पकवानों का भोग लगाया गया और फिर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया.

पढ़ें-नागौर: अब गांवों में स्वास्थ्य मित्र बताएंगे निरोगी जीवन के नुस्खे

होलिका दहन कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी शामिल हुए. इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने सभी क्षेत्र के लोगों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही अग्रवाल ने होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. होलिका दहन कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details