रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही सूसलाधार बारिश से क्षेत्र के बांधों में पानी का आवागमन शुरू हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में रानीवाड़ा क्षेत्र में 169 मिमी बरसात हुई है. वहीं सांचौर में 43, आहोर व जसवंतपुरा में 4-4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इधर रानीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है.
बता दें कि रानीवाड़ा में हुई तेज बारिश से लोगों की दुकानों में पानी भर गया है, जिसके बाद दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह के रास्तों में कटाव हो गया है. जिसके बाद करड़ा के समीप की सड़कें टूट गई हैं. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
सबसे ज्यादा बारिश रानीवाड़ा में...
इस साल सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा में 356 एमएम दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम बारिस 106 मिमी बागोड़ा में दर्ज की गई है. इसके अलावा जालोर में 285,आहोर में 199, सायला में 208, भीनमाल में 228, जसवंतपुरा में 208, चितलवाना में 144 व सांचौर में 329 मिमी बारिश हुई है.