जालोर.रानीवाड़ा क्षेत्रभर में बारिश दौर जारी है. बुधवार सुबह से हुई तेज बारिश के बाद रानीवाड़ा क्षेत्र में अच्छी बरसात देखने को मिली. जिससे रानीवाड़ा पुलिस थाने में पानी भर गया.
पढ़े-एक ही घर में तीन बदमाशों ने तीसरी बार की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात
क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से कई नालों में पानी की आवक शुरू हुई हो गई है. साथ ही कई गांव के रास्तों पर भी पानी बहने लगा है. जिससे आने-जाने का मार्ग प्रभावित हो गया है.
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, पुलिस थाने में घुसा पानी पढ़े-लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा
बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर भी चमक देखने को मिल रही है. वहीं भारी बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.