रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली. दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते-होते बादल छा गए. जिसके बाद रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार तापमान भी घट रहा हैं. शुक्रवार को भी 2 डिग्री तापमान गिरते हुए 37 डिग्री पर पहुंच गया एवं न्यूनतम पारा 22 डिग्री पर रहा. जिले में पारा गिरने के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं.
वहीं रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांव में हुई तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ. बारिश के साथ तेज हवा होने से कई जगह छप्पर भी उड़ गए और रास्ते में पेड़ गिरने से मार्ग भी अवरुद्ध हुए.