भीनमाल (जालोर). कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे राजस्थान में कई सावधानियां बरती जा रही हैं. इसके चलते जालोर के भीनमाल में जगह-जगह रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. भीनमाल जेल में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए कैदियों की रैंडम सैंपलिंग की. इस दौरान लिए गए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
जालोर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भीनमाल जेल के कैदियों के लिए सैंपल, होगी कोरोना जांच
जालोर के भीनमाल में कोरोना संक्रमण नहीं फैलने देने के लिए लगातार रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. भीनमाल जेल में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए कैदियों के रैंडम सैंपल लिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक जेल में विशेष तौर पर कोरोना जांच की जा रही है.
भीनमाल जेल के कैदियों के सैंपल लिए गए
पढ़ें:अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज
गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक देश की कई जेलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसको लेकर जेल में विशेष तौर पर कोरोना जांच की जा रही है.
जेल में मौजूद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन लगातार सतर्क है. कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लंबे समय से परिजनों से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई थी. कैदी ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए परिजनों से बातचीत कर रहे हैं.
फिलहाल भीनमाल शहर है कोरोना मुक्त...
भीनमाल शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जो पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए हैं. भीनमाल शहर में वर्तमान समय में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. भीनमाल शहर कोरोना से मुक्त है. आने वाले दिनों में भी कोरोना संक्रमण को नहीं फैलने देने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है.