राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत 500 स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच - jalore news

जिले में चिकित्सा विभाग के अधीन कार्य करने वाले कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों की फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत जांच की जा रही है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 500 चिकित्साकर्मियों की जांच की गई.

jakore news, rajasthan news
जालोर में फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत 500 स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

By

Published : Oct 9, 2020, 11:05 PM IST

जालोर.चिकित्सा विभाग की ओर से गांधी जयंती से शुरू किए गए फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत जिले के समस्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्य रहे कार्मिकों की चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में विभाग की ओर से फिट हेल्थ वर्कर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 23 अक्टूबर तक विभाग के सभी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सभी ब्लॉक में करीबन 500 से ज्यादा कार्मिकों की जांच की गई.

पढ़ें-पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

वहीं, उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, सफाई कर्मचारी, एएनएम, नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, चिकित्सा अधिकारी तथा एनएचएम स्टॉफ जो कि फिल्ड स्तर पर सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, ब्लॉक और जिला स्तर कार्यालय पर कार्य रहे हैं. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की एनसीडी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके तहत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए उक्त स्क्रीनिंग का कार्य 23 अक्टूबर तक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details