राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल : हेयर सैलून एसोसिएशन ने 19 मई तक दुकानें बंद रखने का किया फैसला - जालोर में लॉकडाउन

भीनमाल में हेयर सैलून एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 19 मई तक दुकानें बंद करने का फैसला किया है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सैलून में बाल काटने पर हर किसी से संपर्क हो जाता है, इससे संक्रमण बढ़ने की संभावना अधिक है. जिसको देखते हुए शहर भर में सैलून बंद रखने का फैसला लिया है.

Hair Salon Association Decision, जालोर में लॉकडाउन
हेयर सैलून एसोसिएशन ने 19 मई तक दुकानें बंद रखने का किया फैसला

By

Published : May 7, 2020, 4:02 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन के साथ साथ लोग भी सतर्क हो गए हैं. भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर सेन समाज छात्रावास में हेयर कटिंग सैलून एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने आगामी 19 मई तक सैलून बंद रखने का फैसला किया है.

इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष मंगल सेन और डाया लाल सेन ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम हेयर कटिंग सैलून को 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लें. इसको लेकर सभी ने निर्णय का समर्थन किया. बैठक में चर्चा हुई कि प्रवासियों के यहां आने से खतरा बढ़ गया है. इससे बच के रहना है और दूसरों को भी बचाना है.

हेयर सैलून एसोसिएशन ने 19 मई तक दुकानें बंद रखने का किया फैसला

पढ़ें-जयपुर से रोडवेज की 100 बसों से 3 हजार मजूदरों को यूपी किया रवाना

साथ ही उन्होंने बताया कि सैलून व्यवसाय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती और एक दूसरे को संपर्क में आ ही जाते हैं. जिससे कि अनजाने में ही कोरोना बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में सब का कर्तव्य है कि हम प्रशासन व सरकार के नियमों का पालन करते हुए लॉकडाउन तक सभी हेयर कटिंग दुकानें बंद रखेंगे. जो भी दुकान खोल कर नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके ऊपर एसोसिएशन व प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिले पर मंडरा रहा है प्रवासियों का खतरा

जिले में बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने के बाद खतरा बढ़ गया है. अभी तक जालोर जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले भर में लोग सतर्क हो गए हैं. बड़ी संख्या में प्रवासियों का लगातार जिले में प्रवेश के चलते कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है. जिले में आए 4 कोरोना पॉजिटिव में से 3 मरीज प्रवासी हैं, जो 2 दिन पूर्व ही जिले में प्रवेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details